काले कपडे पहन कर सदन पहुचे विपक्ष ने लगाया ‘मोदी गिरी बंद करो’, ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे, सत्ता पक्ष ने प्रतिउत्तर में लगाया ‘मोदी-मोदी’ के नारे
शाहीन बनारसी
डेस्क: मणिपुर की हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान देने की मांग कर रहे विपक्षी दल के सांसद गुरुवार को संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है। सत्ता पक्ष के सांसदों को मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। वहीं विपक्ष के सांसद इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी सदस्यों ने मणिपुर में जारी बर्बरता-अत्याचार के विरोध में आज काले कपड़े पहनकर संसद में जाएंगे। राघव चड्ढा ने कहा कि ये इस बात का प्रतीक है कि हम मणिपुर के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha says, "Today the MPs of INDIA alliance have decided that to oppose the atrocities on the people of Manipur and the barbarism going on there, we will wear black clothes and go to the Parliament today. This will be a symbolic protest to give a message… pic.twitter.com/mpwVB9fzdp
— ANI (@ANI) July 27, 2023
राघव चड्ढा ने कहा, ‘हम प्रयास करेंगे कि सरकार को इस बात का अहसास कराया जाए कि हमारे देश का एक महत्वपूर्ण सूबा मणिपुर पिछले 80-85 दिनों से जल रहा है। सरकार से विनती है कि बचा लो मणिपुर को। अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारियां निभाए। मणिपुर की मौजूदा सरकार को बर्खास्त करे, मुख्यमंत्री को हटाए।’
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, "…We do not get a chance to speak in the Parliament. We demanded that PM Modi should come to the Parliament & have a detailed discussion on the Manipur issue…Don't know why the Prime Minister is not… pic.twitter.com/zYHLk4mUTr
— ANI (@ANI) July 27, 2023
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री आकर मणिपुर पर बयान दें और उसके बाद विस्तृत चर्चा करें। लेकिन पीएम मोदी पता नहीं क्यों अड़े हुए हैं। इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लाने को मजबूर हैं। हम जानते हैं कि इससे उनकी सरकार गिरेगी नहीं लेकिन हमारे पास और चारा ही क्या है?’