राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घंटे के अंदर महसूस हुए भूकंप के तीन झटके
ईदुल अमीन(इनपुट-अब्दुल रज़्ज़ाक)
डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह एक घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पहला भूकंपीय झटका सुबह चार बजकर नौ मिनट पर महसूस किया गया।
जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं।
I hope you all are safe!#Jaipur #earthquake #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 20, 2023
इसके बाद दूसरा झटका चार बजकर बाइस मिनट और तीसरा झटका चार बजकर पच्चीस मिनट पर महसूस किया गया है। इन भूकंपीय झटकों की तीव्रता 3.1 से 4.4 के बीच दर्ज की गयी है। पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक़, अब तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
वही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर लिखा है कि “जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।”