आज के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुवे है, मगर वह समझते है कि उन्हें सब आता है, कुछ सीखने की ज़रूरत नही है : कपिल देव
शफी उस्मानी
डेस्क: भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आज के खिलाड़ियों में पुराने खिलाड़ियों से सीखने की इच्छा नहीं रह गई है। ‘द वीक‘ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों के चयन का तरीका पहले के मुकाबले बदल गया है? इसके जवाब में कपिल देव ने कहा कि मेरे लिए ये बताना काफ़ी मुश्किल होगा क्योंकि मैं पिछले 20 साल से खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम से दूर रहा हूं तो मेरे लिए ये कहना कि मुश्किल होगा क्या बदलाव हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘अगर पहले के खिलाड़ियों और अब के खिलाड़ियों में अंतर की बात आती है तो आज के खिलाड़ियों की अच्छी बात ये है कि वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। लेकिन इसके साथ बुरी बात ये है कि वे समझते हैं कि उन्हें सब पता है।वे सोचते हैं कि हमें किसी से कुछ पूछने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन हम ये मानते हैं एक अनुभवी खिलाड़ी आपकी हमेशा मदद कर सकता है भले ही उसने उस फार्मेंट में न खेला हो।’
वर्तमान के क्रिकेट खिलाड़ियों के व्यवहार की तुलना पहले के खिलाड़ियों से अलग होने को लेकर कपिल देव ने कहा कि कई बार बहुत सारे पैसा आने से व्यवहार में अहंकार आ जाता है। वो कहते हैं, ‘कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत है लेकिन वो सुनील गवास्कर से मदद क्यों नहीं लेते? इसमें अहंकार की क्या बात है?’
‘वे सोचते हैं कि उन्हें किसी की कोई ज़रूरत नहीं है, हो सकता है उन्हें ज़रूरत न हो लेकिन जिस इंसान क्रिकेट के 50 सीजन खेला हो, जिसे पता है कि ग्राउंड में कहा घास उगती है, धूप किस ओर से आती है। कई बार सीनियर क्रिकेटर को सिर्फ सुनने भर से आपके विचार में बदलाव ला सकता है।’