वाराणसी: सीएम योगी के आगमन पर रहेगा रूट डायवर्जन, जाने पूरा प्लान
शाहीन बनारसी
वाराणसी: आज मंगलवार को सीएम योगी के आगमन को देखते हुए रुट डायवर्जन किया गया है. बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराह्न बाद चार बजे आएंगे जिसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सीएम देर रात तक निरीक्षण करके लौट जाएंगे।
इस सम्बन्ध में एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय के अनुसार, मुख्यमंत्री जब आएंगे, तब वाहनों को रोका जाएगा। साथ ही वैकल्पिक मार्ग के जरिये वाहनों को निकाला जाएगा. सगुनहा तिराहे से वाहन एयरपोर्ट की तरफ नहीं जाएगा। बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आ सकेगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ से निकाला जाएगा।
वही हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन नहीं जाएगा। व्यास मोड़ और भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ नहीं जा सकेगा। गिलट बाजार तिराहा से वाहन शिवपुर तरना नहीं जा पाएंगे। भोजूबीर तिराहे से वाहन सर्किट हाउस, गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाएंगे। गोलघर कचहरी से वाहन सर्किट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को अंबेडकर चौराहा व अर्दली बाजार की तरफ से निकाला जाएगा।
जेपी मेहता तिराहा से भोजूबीर तिराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। वाहनों को सेंट्रल जेल रोड से शिवपुर की तरफ निकाला जाएगा। अंबेडकर चौराहा से वाहन गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। पांडेयपुर फ्लाईओवर से पुलिस लाइन चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे। उधर, अंधरापुल से चौकाघाट की तरफ वाहन नहीं जाने पाएंगे।