देखे वीडियो: डीजे के साथ नई परम्परा में कावड निकालने पर अड़े कांवड़िया को जब प्रशासन ने समझाया तो अराजक तत्व करने लगे उपद्रव, कथित रूप से किया अवैध असलहो से फायरिंग तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एच0 भाटिया
बरेली: बरेली के जोगी नवादा में कावड़ यात्रा गुजरने को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। बताया जाता है कि इस मार्ग पर नई परंपरा के तहत कावड डीजे के साथ निकाला जा रहा था। जिसका दुसरे समुदाय ने विरोध किया तो तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाना का प्रयास किया। मगर इसी दरमियाना यात्रा में शामिल अराजक तत्वों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी बरेली के आदेश पर पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया।
मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार को कांवड़िया इसी इलाके से कांवड़ निकालने पर अड़े थे, जबकि दूसरे समुदाय के लोग नई परंपरा के तहत जत्था और उसके साथ डीजे ले जाने का विरोध कर रहे थे। स्थिति को देखते हुए मौके पर आरएएफ और पुलिस तैनात कर दी गई। डीएम और एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से काफी देर वार्ता की गई।
यूपी के बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज हुआ
रूट का विवाद था
SSP प्रभाकर चौधरी ने कहा- ये जुलूस गैर परम्परागत था. आगे दूसरे वर्ग की आबादी थी.
आशंका है कि कुछ लोग दारू पीए थे. लोगों के पास अवैध हथियार भी थे.
जब जबरदस्ती जुलूस ले जाने की कोशिश की तो हल्का बल प्रयोग किया गया. pic.twitter.com/bwQPZA0MvP
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 30, 2023
इसके बाद कावड़ियों से डीजे बंद करके जत्था निकालने को कहा गया तो कांवड़ियों के साथ भीड़ में शामिल हुए अराजकतत्वों ने पहले पीलीभीत बाईपास पर जाम लगाया। फिर उसके बाद जत्था निकालने के दौरान तमंचे से हवाई फायरिंग भी किया। जिससे अफरातफरी का माहोल हो गया और मौके पर तनाव स्पष्ट दिखाई देने लगा। बवाल होने की संभावना देखते ही मौके पर मौजूद डीएम और एसएसपी ने फोर्स को लाठीचार्ज करने का निर्देश दे दिया।
जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे भीड़ पर लाठीचार्ज भीड़ को खदेड़ दिया। लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कुछ अराजकतत्वों को भी गिरफ्तार भी किया है। जोगी नवादा क्षेत्र को छावनी बना दिया गया है। मौके पर पुलिस और पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।
बरेली पुलिस ने कावड़ियों पर लाठीचार्ज किया है उस मामले बड़ा खुलासा हुआ है , पुलिस की सूझबूझ से बरेली में बड़ा दंगा होने से टल गया ,
SSP प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कावड़ियो के पास हथियार भी थे और देसी कट्टा भी था , pic.twitter.com/m0RAVW77F8
— Nargis Bano (@NargisBano70) July 30, 2023
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।