हम अपने शासनकाल में 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर देंगे, लेकिन बीजेपी दो करोड़ नौकरी का हिसाब दें: तेजस्वी यादव

We will fulfill the promise of giving 10 lakh jobs during our promise, but BJP should give account of two crore jobs: Tejashwi Yadav

फारुख हुसैन

डेस्क: बिहार में शिक्षक भर्ती और तेजस्वी यादव के इस्तीफ़े की मांग को लेकर गुरुवार का दिन भर हंगामे से भरा रहा है। पहले विधानसभा से दो बीजेपी विधायकों को मार्शल उठाकर बाहर ले गए। फिर बीजेपी के मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

बिहार बीजेपी के नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दावा किया कि लाठीचार्ज के बाद शुरू हुई भगदड़ में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई। ये कार्यकर्ता बिहार के जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार बताए जा रहे हैं। वही पटना पुलिस ने कहा है कि उक्त कार्यकर्ता की मौत घटना स्थल पर नही हुई है। न ही उसके शरीर पर लाठियों के किसी चोट का निशाना है। वही भाजपा इसके लिए तेजस्वी यादव पर आरोप लगा रही है।

इस घटना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से मुखातिब हुवे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जो लोग 10 लाख नौकरी की बात पूछ रहे हैं वो ये बताएं कि कौन सा ऐसा राज्य है जहां तीन लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला गया हो। हम तो कह ही रहे हैं कि हम अपने शासनकाल में 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर देंगे। लेकिन ये (बीजेपी) दो करोड़ नौकरी का हिसाब दें। महंगाई का हिसाब दें।’

तेजस्वी ने कहा ‘बीजेपी बेकार का हुड़दंग कर रही है। 18 साल तक सरकार में कौन था। ये तो महागठबंधन की सरकार बनी तो बहाली निकाली गई।कोई छोटी मोटी शिकायत होगी तो हम संवाद कर रहे हैं। जो उनकी शिकायत होगी, सुनेंगे।’ इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी अस्पताल जाकर बीजेपी के घायल कार्यकर्ताओं से भी मिले हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा ‘’बीजेपी आज के दिन को काला दिवस के तौर पर मानती है। आज लोकतंत्र की हत्या हुई है। विजय सिंह हमारे वीर सपूत थे। वो पार्टी के संगठन को मज़बूत करते रहे हैं। इसलिए बीजेपी नीतीश कुमार से लड़ती रहेगी।’ सम्राट चौधरी ने ट्वीट किया, ‘विजय सिंह जी की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पड़ी एक-एक लाठी इससरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *