जब मणिपुर जल रहा है तब भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम कहा थी: ममता बनर्जी

Where was BJP's fact finding team when Manipur was burning: Mamata Banerjee

यश कुमार

डेस्क: पश्चिम बंगाल में हुवे पंचायत चुनावो में भारी हिंसा पर भाजपा टीएमसी प्रमुख पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर है। तीन दिनों की ख़ामोशी के बाद आज ममता बनर्जी ने जवाब देते हुवे भाजपा को मणिपुर और असम हिंसा की ख़ामोशी के लिए सवालो के घेरे में लिया है।

इसके पहले पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई भारी हिंसा की जांच करने के लिए बीजेपी ने वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी है। इसके जवाब में टीएमसी ने मणिपुर में अपनी पार्टी की ओर से टीम भेजने का ऐलान किया था। बुधवार को प्रसाद ने ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को शर्मसार करने के आरोप लगाए और कहा कि ‘इतनी भारी जीत के बाद भी प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्यों मीडिया के सामने जीत की खुशी भी साझा नहीं कर पा रही हैं।’

भाजपा के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘जब मणिपुर जल रहा था तब कहां थी बीजेपी की फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग टीम? जब एनआरसी की वजह से असम जल रहा था तब ये टीम कहां थी? कितने आयोग इन जगहों पर गए?’ उन्होंने कहा कि ‘पिछले दो साल में क़रीब 154 टीमों ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया है। ये फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग कमेटी नहीं बीजेपी उकसाऊ कमेटियां हैं।’

ममता ने कहा कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने लोग मारे गए। मैंने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’ ममता बनर्जी ने कहा कि मारे गए 19 लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवज़ा और स्पेशल होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी और इसमें पार्टी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। मारे गए लोगों में 10 टीएमसी से हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *