दिल्ली की जनता भाजपा को वोट न देकर केजरीवाल को वोट देती है, इससे भाजपा दिल्ली सरकार को शक्तिहीन करना चाहती है: आतिशी
तारिक़ खान
डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (सोमवार को) राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया है। फिलहाल इस पर चर्चा हो रही है। इस दरमियान भाजपा पर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। आज दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना ने कहा है कि भाजपा दिल्ली में चुनाव नही जीत पाती है तो दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने की यह साजिश रच रही है।
VIDEO | "The BJP had lost twice in Delhi and they know they can't win in the upcoming elections. So now they want to snatch the power of an elected government," says Delhi minister @AtishiAAP on Delhi services Bill which was tabled in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/athYzrBKME
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2023
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की चुनी हुई सरकार की ताक़त छीनने की कोशिश कर रही है। आतिशी ने राज्यसभा में पेश हुए दिल्ली सेवा बिल को देश के संविधान और संघीय ढांचे की भावना के ख़िलाफ़ बताया। उन्होंने कहा, ‘आज भारतीय जनता पार्टी ये दिखा देगी कि न वो लोकतंत्र का सम्मान करती है। न संघीय ढांचे का सम्मान करती है न देश के संविधान का सम्मान करती है क्योंकि वो एक चुनी हुई सरकार की ताक़त छीनने की कोशिश कर रही है।’
आतिशी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को चैन नहीं है।वो जानते हैं कि दिल्ली में वो दो बार अरविंद केजरीवाल से बुरी तरह हार का शिकार हुए हैं और उन्हें इस बात का भी पता है कि आने वाले कई चुनावों तक उनके दिल्ली में चुनाव जीतने की संभावना है ही नहीं।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को वोट देते हैं तो अरविंद केजरीवाल की ताक़त छीन लो।’