आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को ‘विशेषाधिकार उल्लंघन’ के मामले में सदन से किया गया निलंबित
मो0 कुमेल
डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को ‘विशेषाधिकार उल्लंघन’ के मामले में सदन से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें नियमों के उल्लंघन और सही आचरण नहीं रखने के आरोप में निलंबित किया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने के लिए राघव ने राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था। राघव पर आरोप हैं कि उन्होंने इस प्रस्ताव पर पांच सांसदों के नाम और उनके हस्ताक्षर किए थे। इससे पहले आप नेता ने फर्जी हस्ताक्षर विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था।
AAP MP Raghav Chadha suspended from Rajya Sabha for gross violation of rules, contemptuous conduct, pending report of privileges committee
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
”राघव चड्ढा ने कहा था, “मैं बीजेपी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो कागज लेकर आएं मेरे सामने, जिस पर ये हस्ताक्षर हैं। जब हस्ताक्षर होते ही नहीं, तो फर्जी हस्ताक्षर की बात कहां से आ गई। आप तो इतनी बड़ी पार्टी हैं, इतनी ताकतवर सरकार है। वो कागज दिखाओ, जहां पर हस्ताक्षर है। अगर आप कह रहे हैं कि मैंने कोई कागज जमा किया है, जिसमें गलत तरीके से किसी के साइन किए गए हैं। तो वो कागज लेकर आओ। मैं चुनौती देता हूं।”
उन्होंने कहा था, “प्रोसेस ये होता है कि जब भी कोई विवादित बिल सदन में आता है तो समिति गठन की प्रक्रिया बताई गई है। अगर कोई सदस्य चाहता कि इस पर मतदान न होकर और अधिक चर्चा हो, तो उसके लिए समिति का गठन किया जाता है। उस समिति में कुछ नाम प्रस्तावित किए जाते हैं। जिस सदस्य को उस समिति में नहीं रहना, वो अपना नाम वापस ले लेता है। ये प्रस्ताव है, किसी को जबरदस्ती नहीं बैठाया जाता।”