मध्य प्रदेश के क्रुनो पार्क में एक और चीते की हुई मौत, मार्च से लेकर अब तक 9 चीतों की हो चुकी है मौत
मो0 सलीम
डेस्क: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने राज्य के वन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मार्च से अब तक कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है। पीटीआई के मुताबिक वन विभाग ने एक बयान जारी कर बताया, ‘आज सुबह एक मादा चीता धात्री मृत पाई गई।’
बयान में आगे बताया गया है, ‘चीते की मौत के कारण की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।’ कूनो में कुल 14 चीते हैं। इनमें सात नर, छह मादा और चीते का एक मादा शावक (बच्चा) है। कूनो वाइल्डलाइफ़ के पशु चिकित्सकों और नामीबिया के एक एक्सपर्ट की टीम इनके स्वास्थ्य पर नज़र रखते हैं।
बयान में बताया गया है कि ये सभी स्वस्थ हैं। बीते महीने दो चीतों की मौत हो गई थी। इसकी वजह उनकी गर्दन पर लगाए गए रेडियो कॉलर की वजह से हुआ इन्फेक्शन बताया गया था। हालांकि, पर्यावरण मंत्रालय ने कहा था कि चीतों की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है।