मणिपुर में हुए हिंसा मामलों की जांच के लिए सीबीआई ने बनाई 53 सदस्यों की टीम
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: सीबीआई ने बुधवार को मणिपुर हिंसा मामलों की जांच के लिए विभिन्न रैंकों की 29 महिला अधिकारियों सहित 53 अधिकारियों की टीमें बनाई हैं। इन टीमों को जांच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। ये जानकारी सीबीआई अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी है। सीबीआई मणिपुर के वायरल वीडियो के मामले में भी जांच कर रही है।
STORY | CBI sends 53 officers to probe Manipur violence cases; 29 women among them
READ: https://t.co/7sKpYS2O4a
(File Pic) pic.twitter.com/sw9P8jmVPf
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2023
अधिकारी ने कहा कि तीन उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी, जिनमें महिला अधिकारी लवली कटियार और निर्मला देवी भी शामिल हैं, राज्य में हिंसा के मामलों की जांच के लिए अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ज्वाइंट डायरेक्टर घनश्याम उपाध्याय को रिपोर्ट करेंगे जो विभिन्न मामलों में जांच करेंगी।
इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि सीबीआई पीड़ित महिलाओं से जुड़ी 12 एफआईआर की जांच करेगी, और वह जांच के दौरान अगर नए केस सामने आए जो उनकी जांच भी करेगी। जून में, फोरेंसिक टीम के साथ सीबीआई अधिकारियों ने हिंसा के छह मामलों के सिलसिले में राज्य में विभिन्न स्थानों का दौरा किया था।