सीबीआई ने दर्ज किया ईडी के अस्सिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री के खिलाफ 5 करोड़ की रिश्वत मामले में ऍफ़आईआर, जाने और कौन कौन है नामज़द
तारिक खान
डेस्क: प्रवर्तन केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पांच करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सह-निदेशक पवन खत्री के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले में शराब व्यापारी अमनदीप धाल और दिल्ली के क्लेरिजेज़ होटल के सीइओ विक्रमादित्य के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की गयी है।
CBI books ED Assistant Director Pawan Khatri, liquor trader Amandeep Dhall and CEO of Claridges hotel in Rs 5 crore bribery case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2023
सीबीआई ने इसके साथ ही एयर इंडिया के जनरल मैनेजर दीपक सांगवान, क्लेरिजेज़ होटल एवं रिसॉर्ट्स के मालिक विक्रमादित्य, सीए प्रवीण कुमार वत्स समेत ईडी में यूडीसी नीतेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह पर मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई की ये कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर की गयी है जो दिल्ली सरकार की एक्साइज़ पॉलिसी में हुए कथित घोटाले की जांच कर रही है। पीटीआई के अनुसार अमनदीप धाल और उनके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने ईडी जांच में मदद के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण वत्स को पांच करोड़ की रिश्वत दी।