जी-20 बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने की सभावना कम है: समाचार एजेंसी रायटर्स
आफताब फारुकी
डेस्क: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आगामी 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे जी-20 देशों की बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में अब तक भारत को औपचारिक रूप से सूचना नहीं मिली है। मगर गुरुवार सुबह समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से प्रसारित ख़बर में बताया गया था कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने की संभावना कम है।
इसके बाद भारतीय मीडिया ने इस मुद्दे पर भारत सरकार से जानकारी हासिल करने की कोशिश की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले से अवगत लोगों ने बताया है कि अब तक भारत सरकार को शी जिनपिंग के आगमन की औपचारिक सूचना नहीं मिली है। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आने पर असमर्थता जताई थी।
इसके बाद रूस की ओर से उसके विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोफ़ इस सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली आ रहे हैं। हालांकि, पश्चिमी देशों के नेताओं जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रितानी पीएम ऋषि सुनक, और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत ऑस्ट्रेलिया, जापान और ब्राज़ील के नेताओं के शामिल होने की औपचारिक सूचना मिल चुकी है।