कांग्रेस का दावा ‘एनडीए की बैठक में शामिल हुवे दलों में से 4-5 दल हमारे गठबंधन के संपर्क में है
आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी की अध्यक्षता में कुछ दिनों पहले हुई एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से चार से पांच दल ‘इंडिया’ गठबंधन के संपर्क में हैं और उनमें से कुछ आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे।
VIDEO | "BJP-led NDA organised a meeting on the same day when the INDIA meeting was held. This was done to create a false narrative, but people of the country are with the INDIA alliance," says Congress leader Alok Sharma.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/Cyh6tP3rJ8
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने ये दावा किया है आने वाली 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे।
आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की बैठक को उसी दिन आयोजित किया गया, जिस दिन इंडिया की बैठक हुई थी एक झूठा नैरेटिव गढ़ने के लिए लेकिन देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है।