कांग्रेस का दावा, प्रधानमंत्री सदन में 1 घंटे 31 मिनट बोले और मणिपुर पर महज़ 2 मिनट हमारे वाकआउट के बाद बोले
आदिल अहमद
डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब के दौरान वॉकआउट कर दिया। जिस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘सुनने का धैर्य नहीं। झूठ बोलो और भाग जाओ। यही विपक्ष का खेल है। विपक्ष को बोलने की हिम्मत तो होती है लेकिन इनमें सुनने की क्षमता नहीं होती। अगर इन्होंने गृह मंत्री के मणिपुर विषय पर बात पर गंभीरता दिखाई होती तो फिर हर मुद्दे पर चर्चा की जो सकती है। वो आज अविश्वास प्रस्ताव लाएं, तो हमारा दायित्व बनता है कि हम भी इस पर बात करें। लेकिन न तो चाहत थी, न इरादा था। उन पेट में दर्द था ओर वो सिर फोड़ रहे थे।’
No he spoke for 1 hour 31 minutes and not a word on Manipur
Only when INDIA walked out at 6.39 pm he began speaking on the issue
Spoke for all of 2 minutes on Manipur and back to whataboutery
It’s the other way around.
INDIA had to walk out for the PM to speak on Manipur https://t.co/YSVaA3tzmh— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 10, 2023
प्रधानमंत्री के भाषण पर आज कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मणिपुर पर सिर्फ़ दो मिनट लंबा जवाब दिया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘मणिपुर पर पीएम मोदी ने 6:44 बजे पर बोलना शुरू किया और 6:46 पर ख़त्म कर दिया। 100 दिन से जलते मणिपुर पर 2 मिनट बोले इस देश के प्रधानमंत्री। और ठीकरा न्यायालय पर फोड़ कर इधर उधर की बात करने लगे।’
No he spoke for 1 hour 31 minutes and not a word on Manipur
Only when INDIA walked out at 6.39 pm he began speaking on the issue
Spoke for all of 2 minutes on Manipur and back to whataboutery
It’s the other way around.
INDIA had to walk out for the PM to speak on Manipur https://t.co/YSVaA3tzmh— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 10, 2023
इससे पहले कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। वॉकआउट करने के लिए आरोपित ठहराए जाने पर श्रीनेत ने कहा – ‘वह 1 घंटे 31 मिनट तक बोले और मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोला। जब इंडिया गठबंधन 6:39 पर वॉकआउट किया। उसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया। और सिर्फ़ दो मिनट के लिए बोले। इसके बाद एक बार फिर व्हाटअबाउटरी पर चले। इंडिया गठबंधन को बाहर निकलना पड़ा ताकि प्रधानमंत्री मणिपुर पर बोल सकें।’