चुनाव नतीजे पलटने के मामले में ट्रंप पर आपराधिक आरोप तय, कोर्ट में होगी पेशी
संजय ठाकुर
डेस्क: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में मिली हार के परिणाम को पलटने से जुड़े मामले में आपराधिक आरोप तय हो गए हैं। ट्रंप को वॉशिंगटन डीसी में गुरुवार को अदालत में पेश होना है। ट्रंप पर अमेरिका के ख़िलाफ़ साज़िश, गवाहों को प्रभावित करने और नागरिकों के अधिकारों के ख़िलाफ़ साज़िश सहित चार आरोप लगे हैं।
फिर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश कर चुके 77 वर्षीय ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया। अपने ऊपर लगे आरोपों को ट्रंप ने ‘बकवास’ बताया है। ट्रंप पर पहले से ही गोपनीय दस्तावेजों के कुप्रबंधन और अपने से जुड़ी जानकारी छिपाने के लिए पॉर्न स्टार को भुगतान करने से जुड़े दो केसों में आरोप तय किए जा चुके हैं।
चुनाव के केस में जुड़ी जाँच इस बात पर केंद्रित होगी कि हार और वॉशिंगटन दंगों के बीच दो महीनों के भीतर ट्रंप की गतिविधियां क्या रहीं? जनवरी 2021 में ट्रंप के समर्थकों ने जो बाइडन की जीत के बाद संसद पर हमला कर दिया था।
इस जाँच की अगुआई अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से नियुक्त स्पेशल काउंसल जैक स्मिथ कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा, “छह जनवरी 2021 को हमारे देश की संसद पर हुआ हमला अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला था।”