हरियाणा के नूंह में तनाव के बीच दीपेंद्र हुड्डा ने की अमन-ओ-सुकून बनाये रखने की अपील
आदिल अहमद
डेस्क: हरियाणा के नूंह ज़िले के मेवात क्षेत्र में दो गुटों में टकराव पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘मेवात से जो आपसी तनाव की, पत्थरबाजी की ख़बरें आई हैं, वो पीड़ादायक है। इस अवसर पर मैं प्रत्येक प्रदेशवासी से हाथ जोड़कर यही आग्रह करता हूं कि आपसी भाईचारा बिगड़ने न दें। हर हालत में आपसी अमन, चैन, शांति और सद्भाव कायम रखें।’
उन्होंने कहा ‘ये आने वाले समय में जांच का विषय होगा कि हालात कैसे बिगड़े और ये बात हम तब करेंगे जब शांति स्थापित हो जाए।’ हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद दो अगस्त तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हरियाणा सरकार ने इलाक़े में शांति कायम करने को प्राथमिकता बताया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया है कि केंद्र सरकार से अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा गया है।
#WATCH | "The incident from Mewat is very unfortunate I'm appealing to people with folding hands…please maintain brotherhood, harmony and peace…": Congress MP Deepender Hooda on Nuh clashes pic.twitter.com/3kFalYVu1f
— ANI (@ANI) July 31, 2023