हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण मची है तबाही, महज़ कुछ सेकंड्स में ढह गई इमारतें, देखे वीडियो
आदिल अहमद
डेस्क: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण काफी तबाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण मची तबाही के बीच कुल्लू के बस स्टैंड के पास का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के कारण कमज़ोर हुई इमारतें कुछ सेकेंड्स में ढह जाती हैं।
VIDEO | Several buildings collapsed in Himachal Pradesh’s Kullu due to rain-triggered landslides in the district. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/hxDbYgzoQJ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2023
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस हादसे का वीडियो शेयर किया है। हिमालच सीएम ने लिखा, ”कुल्लू से परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। प्रशासन ने दो दिन पहले ही इन इमारतों को खाली करवा लिया था।”
Disturbing visuals emerge from Anni, Kullu, depicting a massive commercial building collapsing amidst a devastating landslide.
It's noteworthy that the administration had identified the risk and successfully evacuated the building two days prior. pic.twitter.com/cGAf0pPtGd
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 24, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा, ‘’हमारा जो बस स्टैंड है, उसके दूसरी तरफ ये इमारते हैं। चार पांच दिन पहले हमें जानकारी मिली थी कि इनमें दरारें आ गई हैं। इन इमारतों में दुकानें थीं। हमने समय रहते इमारतों को खाली करवा लिया था। इमारतों के अंदर दो बैंक भी थे। ये बैंक भी अपने सामान के साथ शिफ्ट कर गए थे।’’
नरेश वर्मा ने कहा ‘तीन इमारतें गिर गई हैं, पास की इमारतों को भी काफी क्षति पहुंची है।’ वही हिमाचल में मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 78 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।