दलित युवको की वाहन से कुचल कर हत्या प्रकरण में राजस्थान पुलिस के 48 घंटे बाद भी खाली है हाथ
तारिक़ खान
डेस्क: राजस्थान में 28 अगस्त की रात दो दलित युवकों की वाहन से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में किशनाराम नामक शख़्स गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। मृतक चुन्नीलाल, राजूराम और किशनाराम एक ही परिवार के सदस्य हैं।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 307 और 141 के तहत एफआईआर दर्ज की है। लेकिन पुलिस ने इस घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी किसी शख़्स को गिरफ़्तार नहीं किया है। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग कुचामन सिटी थाने के बाहर धरना दे रहे हैं। डीडवाना-कुचामन ज़िले के कलेक्टर सीता राम जाट ने बीबीसी से कहा है, ‘मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगों से बात हो रही है। अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।’
उन्होंने कहा, ‘इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’ मृतकों के रिश्तेदार बाबू लाल ने कहा है कि ‘पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया है। इसलिए हम सीबीआई से जांच की मांग, मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।’ कुचामन सिटी थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार को इस मामले में जांच करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
सुरेश कुमार ने अब तक हुई जांच के बारे में मीडिया से बात करते हुवे कहा है कि ‘घटना सड़क किनारे से नीचे की है। गाड़ी टक्कर के बाद ऊपर से निकाली गई है। बार-बार कुचलने का मामला शुरुआती जांच में सामने नहीं आया है।’ उन्होंने बताया, ‘इस मामले में हमने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अभी हमारी जांच चल रही है।’ उन्होंने ये भी बताया है कि ‘यह हत्या है। हम हत्या के एंगल से ही जांच कर रहे हैं। इसमें हत्या का ही मुक़दमा भी दर्ज किया गया है।’