हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। प्रशासन ने नूंह में कर्फ्यू लगा दिया है। मरने वालों में दो होम गार्ड शामिल है। हिंसा में पुलिसवालों समेत कई लोग घायल भी हुए हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये अचानक हुई हिंसा नहीं है, किसी ने ज़हर घोला है और हिंसा पूरी साजिश के तहत की गई है।
VIDEO | "Some miscreants resorted to arsoning and firing in Anjum mosque last night in which one person was killed and another sustained injuries. An FIR has been registered and investigations are on," says DCP Gurugram (East) Nitish Agarwal. pic.twitter.com/PKck9c93KJ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक मस्जिद में आ लगाई गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा- “भीड़ ने फायरिंग की, जिसमें दो लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाले का नाम साद बताया जा रहा है और वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।”
#WATCH | On Nuh clashes, Haryana Home Minister Anil Vij says "The situation in Nuh is under control and a curfew has been imposed in the district…Both communities have been staying in Nuh peacefully for a long time. There is a conspiracy behind this. The way stones, weapons,… pic.twitter.com/zqzuOFhcWz
— ANI (@ANI) August 1, 2023
पुलिस के मुताबिक़, भीड़ मस्जिद तक आधी रात को पहुंची थी। भीड़ से कुछ लोगों ने मस्जिद की ओर फायरिंग की और आग लगा दी। नूंह में भी घायल हुए दो व्यक्तियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंसा में मारे गए होमगार्ड का नाम नीरज और गुरुसेवक है। पीटीआई ने लिखा है कि हिंसा में घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसवाले भी हैं। पुलिस ने अब तक 11 एफआईआर दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है।
आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।
दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 31, 2023
सोमवार को हुई हिंसा में कम से कम 120 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इनमें 50 गाड़ियों को आग लगाई गई। जिन गाड़ियों को आग लगाई गई, उनमें आठ गाड़ियां पुलिस की थीं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी और कहा था कि दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कहते हैं,”जिस स्तर की ये हिंसा हुई है, ये अचानक भड़की हिंसा नहीं है। नूंह में दोनों समुदाय लंबे समय से प्यार से रहते हुए आए हैं। ये तो किसी ने ज़हर घोला है। किसी ने इंजीनियरिंग की है, किसी ने मास्टरमाइंड किया है। जिस तरह से एंट्रीऔर छतों पर पत्थर रखे हुए हैं, हथियार भी हैं और गोलियां भी हैं। एकदम तो सामने आते नहीं हैं।”