कोटा में छात्रो के सुसाइड के बढ़ते मामले में राजस्थान सरकार के मंत्री राम गोविन्द मेघवाल ने छात्रो को सलाह देते हुवे कहा ‘आप देश का भविष्य है, फोन कम चलाये और गन्दी संगत छोड़े’
फारुख हुसैन
डेस्क: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में लगातार हो रही छात्रों की मौत से जुड़े एक सवाल पर सोमवार को राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री ने छात्रों को सलाह दी है। मीडिया के सवाल पर अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा है कि दिन रात मोबाइल का इस्तेमाल डिप्रेशन बढाता है। इसीलिए फोन कम चलाना चाहिए और गन्दी संगत छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘रात-दिन मोबाइल देखने से बच्चों और युवाओं में डिप्रेशन बढ़ रहा है। पहले आदमी परिवार में बैठता था, बात करता था और थोड़ा आध्यात्मिक भी था। आजकल बच्चे भी डिप्रेशन में आ रहे हैं।’ उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा, ‘गंदी संगत छोड़ें, गंदे लोगों का साथ छोड़ें। गंदे लोगों के साथ बैठेंगे तो इस तरह की भावनाएं पैदा होती हैं।’
गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि ‘मैं चाहता हूं आप अच्छी सोसाइटी में रहें, अच्छी और पॉजिटिव सोच रखें।हमारा देश 140 करोड़ का है। यहां गरीबी भी है, अमीरी भी है और मध्यमवर्गीय भी हैं। सुसाइड के पीछे बहुत से कारण काम करते हैं। कई बार आदमी डिप्रेशन में आ जाता है। आप अपनी पढ़ाई करें। आप देश के भविष्य हो।’