हरियाणा के नूंह जिले में आठ अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट
रेहान अहमद
डेस्क: हरियाणा में नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार का कहना है कि यह पाबंदी आठ अगस्त तक जारी रहेगी।
सरकारी आदेश के मुताबिक, “नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है।”
वहीं दूसरी तरफ हिंसा के अभियुक्तों की धर-पकड़ जारी है। शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने हिंसा में संलिप्त लोगों के घरों और दुकानों पर भी बुलडोजर चलाने का काम किया है।