मध्य प्रदेश: भाजपा के विधायक रामलल्लू के बेटे पर आदिवासी युवक को गोली मारने का आरोप, पुलिस ने शिकायत पर दर्ज किया मामला, उठा सवाल क्यों नही लगाया एससी/एसटी एक्ट

तारिक खान

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने सड़क चलते हुए विवाद में एक आदिवासी शख़्स सूर्य प्रकाश खैरवार (34) को गोली मार दी। गोली खैरवार के दाएं हाथ में लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार घटना गुरुवार शाम करीब छह बजे घटी।

Madhya Pradesh: BJP MLA Ramlallu’s son accused of shooting tribal youth, police registered case on complaint, raised question why SC/ST Act was not invoked

खबर के अनुसार सूर्यप्रकाश ने बताया कि वे अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे, जब उन्होंने रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास उनके भाई आदित्य को कुछ अन्य लोगों के साथ विवाद करते देखा। उन्हें रोकने के मकसद से वे वहां गए और बीच-बचाव करने लगे। तभी वहीं एक कार में बैठे विवेकानंद वैश्य ने उन पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक के बेटे की कार का कांच फोड़ दिया। इस बीच आरोपी विवेकानंद वहां से भाग गया।

द वीक के अनुसार, मोरबा थाने के इंस्पेक्टर अशोक सिंह परिहार ने बताया कि विवेकानंद वैश्य पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 (किसी भी प्रतिबंधित हथियार रखना या ले जाना) और 27 (हथियार, गोला-बारूद का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह पूछे जाने पर कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया, परिहार ने कहा कि यदि खैरवार अपना जाति प्रमाण पत्र देते हैं, तो वैश्य के खिलाफ कानून के तहत आरोप दर्ज किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि विवेकानंद पर पहले भी मारपीट और गोली चलाने के आरोप लगे हैं। इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि जुलाई 2022 में उन्होंने वन विभाग के चेकपोस्ट पर वनकर्मियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की थी और गोली भी चलाई थी। तब गोली एक वन विभाग कर्मी के पांव को छूते हुए निकल गई थी।

इस घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने आरोप लगाया कि बीते दस सालों में विवेकानंद वैश्य कई वारदातों में शामिल रहा है लेकिन भाजपा नेता का बेटा होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल है। मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें। आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हरदा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सजा प्राप्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल कर आपने स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *