दरभंगा में एम्स खुलवाने का पीएम मोदी का दावा सरासर झूठ है: तेजस्वी यादव
अनिल कुमार
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खुलने की बात कही है जबकि बिहार के उप-मुख्यमंत्री पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर एम्स को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। शनिवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए असम के गुवाहाटी से लेकर पश्चिम बंगाल के कल्याणी तक, झारखंड के देवघर से लेकर बिहार में दरभंगा तक इस प्लानिंग के साथ नये-नये एम्स खोले गए हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर न जाना पड़े।’
#WATCH | Bihar Deputy Chief Minister & RJD leader Tejashwi Yadav says, "Today PM Modi said that he has opened AIIMS in Darbhanga. This is a lie. I appeal to PM to first inquire about it and then speak. No AIIMS has been opened in Darbhanga. It is the effort of CM Nitish Kumar… pic.twitter.com/Ws8T5S5cmf
— ANI (@ANI) August 12, 2023
बिहार के दरभंगा में एम्स वाले बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘आज पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने दरभंगा में एम्स खुलवाया है। ये सरासर झूठ है। हम तो प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि कम से कम जानकारी लेकर कोई बात बोला करें। दरभंगा में अभी तक कोई एम्स नहीं खुला है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयास से यह तय हुआ है कि दरभंगा में ही एम्स खुलेगा।’ तेजस्वी यादव एक चिट्ठी दिखाते हुए कहते हैं कि उन्होंने जून, 2023 में एम्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र भी लिखा था।