हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में भड़की हिंसा में अब तक छह लोगों की हुई मौत, बोले सीएम खट्टर- ‘किसी को छोड़ेंगे नहीं’
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में सोमवार, मंगलवार को हुई हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।
नूंह मामले में 116 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, आज उन्हें रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।
इसके आधार पर बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा, किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा।
मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वे प्रदेश में शांति बनाए रखें। pic.twitter.com/8e7sjWYiGP
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 2, 2023
सीएम खट्टर ने कहा, ”अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। दो होम गार्ड के लोग हैं और चार नागरिक हैं। काफी लोग घायल हुए हैं।” हिंसा के मामलों में अब तक पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा सीएम खट्टर ने कहा, ”हिंसा के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मेरी जनता से अपील है कि शांति बनाए रखिए, आपसी तनाव में भाईचारा बिगड़ता है। किसी अप्रिय घटना को बढ़ने ना दें। आपसी भाईचारा बनाए रखें।”