एनसीपी फायर ब्रांड लीडर और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने दिया ज़मानत
शफी उस्मानी/ईदुल अमीन
डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने स्वास्थ्य आधार पर मलिक को दो महीने की राहत दी है। एनसीपी नेता मलिक को पिछले साल फरवरी में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार किया था।
Money laundering case: SC grants two-month interim bail to former Maharashtra minister Nawab Malik on medical grounds
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की ड्रग मामले में गिरफ़्तारी के बाद से नवाब मलिक लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के तत्कालीन डिविजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर आरोप लगा रहे थे। उद्धव ठाकरे की सरकार में नवाब मलिक के पास अल्पसंख्यक, उद्यम और कौशल विकास का कैबिनेट मंत्रालय का प्रभार था। साथ ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे।
नवाब मलिक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले का रहने वाला है। नवाब का जन्म 20 जून 1959 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला तालुका के एक गाँव में हुआ था। उनके परिवार की अच्छी खेती बाड़ी और कारोबार था, परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था। नवाब के जन्म से पहले उनके पिता, मोहम्मद इस्लाम मलिक मुंबई में बस गए थे। लेकिन पहले बच्चे के जन्म के लिए परिवार वापस उत्तर प्रदेश पहुंचा था। इसके कुछ समय बाद मलिक परिवार फिर मुंबई लौट आया।