मणिपुर में आग लगी है और प्रधानमंत्री सदन में हंस हंस कर मज़ाक कर रहे है, ये शोभा नही देता है, दो घंटे के भाषण में केवल 2 मिनट मणिपुर की बात किया: राहुल गांधी
ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कल शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मलेन में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दो घंटे के भाषण में केवल दो मिनट मणिपुर की बात की। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है।
उन्होंने कहा, ‘कल प्रधानमंत्री ने 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया। इसमें से सिर्फ 2 मिनट उन्होंने मणिपुर की बात किया। मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंस कर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।’
उन्होंने कहा, ‘अगर देश में कहीं हिंसा हो रही है तो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को दो घंटे मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। विषय कांग्रेस नहीं था, मैं नहीं था, विषय मणिपुर है। वहां क्या हो रहा है और उसे क्यों नहीं रोका जा रहा है, ये विषय है।’ इससे पहले बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि ‘प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने मणिपुर में देश की हत्या की है… भारत माता की हत्या की है।’
जब मैंने कल प्रधानमंत्री को संसद में हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए देखा, मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है?
क्या प्रधानमंत्री को ये पता नहीं है कि हमारे देश में क्या हो रहा है?
अगर वह मणिपुर नहीं जा पा रहे हैं, तो कम से कम उसके बारे में बोल… pic.twitter.com/Lu1778MInF
— Congress (@INCIndia) August 11, 2023
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने कल प्रधानमंत्री को देखा, हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए, मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री इस प्रकार से कैसे बोल सकता है, प्रधानमंत्री को ये पता नहीं लग रहा है कि हमारे देश में क्या हो रहा है? वे मणिपुर नहीं जाना चाहते हैं, उसके भी कारण हैं, मगर जा नहीं सकते हैं, तो मणिपुर के बारे में बोलें तो। जो मणिपुर में जो हो रहा है, हिंदुस्तान की सेना उसे दो दिन में रोक सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर की आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। यही सच्चाई है।’
इस बयान को लेकर शुक्रवार को गांधी ने कहा, ‘मैंने संसद में कहा था कि मणिपुर में अमित शाह और प्रधानमंत्री ने भारत माता की हत्या की है, वहां भारत को ख़त्म कर दिया है, ये खोखले शब्द नहीं हैं। मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। जब हम मणिपुर पहुंचे और मेईतेई क्षेत्र में गए तो कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी होगा तो हम उसे मार देंगे। उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मेईतेई आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे। यानी आज वहां एक स्टेट नहीं है, वहां दो स्टेट हैं।’