नुह में विश्व हिन्दू परिषद् जलाभिषेक यात्रा निकालने पर अडिग, प्रशासन ने इंटरनेट और स्कूल बंद कर लगाया धारा 144, कहा यात्रा की हमने कोई अनुमति नही दिया है
तारिक़ खान
डेस्क: विश्व हिंदू परिषद ने कल सोमवार को हरियाणा के नूंह ज़िले में अपनी जलाभिषेक यात्रा पूरी करने की घोषणा की है। प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है लेकिन पिछली घटना को देखते हुए कई इंतजाम किए गए हैं। इस क्रम में जहां नुह में इंटरनेट बंद कर दिए गए है वही स्कूल भी बंद कर दिए गए है।
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक बयान में कहा था, ‘अभिषेक यात्रा 28 को ही यानी श्रवण मास के अंतिम सोमवार को निकाली जाएगी। ये तीर्थ यात्रा है और तीर्थ के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है। ये तीर्थों का देश है, ना हमने अनुमति मांगी है और अनुमति ना मिलने का तो कोई प्रश्न ही नहीं है।’
#WATCH | Haryana: On VHP yatra in Nuh, Deputy Commissioner of Nuh Dhirendra Khadgata says, "We have not given any permission for the yatra…We have made all the arrangements for tomorrow. Section 144 has been imposed. Force deployment has been done…13 companies of… pic.twitter.com/jH2wesGOIA
— ANI (@ANI) August 27, 2023
नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘हमने यात्रा के लिए कोई इजाजत नहीं दी है। हमने कल के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। धारा 144 लागू कर दी गई है। फोर्स की तैनाती कर दी गई है।पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की तीन कंपनियां और 657 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।’
डिप्टी कमिश्नर ने कहा, ‘प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धारा 144 का उल्लंघन करने की कोशिश करने वालों के ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी। हम उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराएंगे। कल स्कूल और बाज़ार बंद रहेंगे।’