एशियन गेम्स: भारत की महिला टीम ने 10मी पिस्टल मुक़ाबले में जीता सिल्वर
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाज़ ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल ने शुक्रवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सिल्वर जीता है। बताते चले गुरुवार को सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता था।
India wins women's 10m air pistol team silver at Asian Games in Hangzhou
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2023
वहीं, रोशिबिना देवी ने भी महिलाओं के 60 किलोग्राम वुशू फाइनल में सिल्वर जीता और अनूश अग्रवाल ने घुड़सवारी स्पर्धा में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता, अनूश ने घुड़सवारी में पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।