बांग्लादेश ने श्रीलंका को धुआंधार बल्लेबाजी से चौंकाया, वार्म-अप मुकाबले में जबरदस्त जीत
शफी उस्मानी
डेस्क: CWC 2023 के पहले वार्म-अप मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी और आसान जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 263 रन बनाये, जवाब में बांग्लादेश टीम ने 42 ओवर में 264/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत जबरदस्त रही। पैथुम निसांका और कुसल परेरा की जोड़ी ने शुरूआती 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के बोर्ड पर 60 रन लगा दिए। हालाँकि, 10वें ओवर में परेरा को अपने कंधे में थोड़ी समस्या हुई और वह 34 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। निसांका ने कुसल मेंडिस (22) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया।
सदीरा समरविक्रमा कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर महेदी हसन का शिकार बने। निसांका ने बढ़िया बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने 64 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। कप्तान दसुन शनाका और दिमुथ करुणारत्ने ने 18-18 रन बनाये। धनंजय डी सिल्वा ने अच्छी पारी खेली और 79 गेंदों में 55 रन बनाकर 229 के स्कोर पर आउट हुए। हालाँकि, कोई भी बल्लेबाज बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 49.1 ओवर में ढेर हो गई।
बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को तंज़ीद हसन और लिटन दास की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। लिटन 56 गेंदों में 10 चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। तंज़ीद ने आउट होने से पहले 88 गेंदों में 84 रन बनाये। उनकी पारी में दस चौके और दो छक्के शामिल रहे।
तौहीद हृदय कुछ खास नहीं कर पाए और खाता खोले बिना ही 29वें ओवर में 188 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान मेहदी हसन मिराज और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मिराज ने 64 गेंदों में 67 और रहीम ने 43 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारियां खेली।