ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा को दक्षिण भारत में ज़ोरदार झटका, AIADMK ने ख़त्म किया NDA और भाजपा से अपना रिश्ता, समाचार आने के बाद कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे

मो0 कुमेल/शफी उस्मानी

डेस्क: भाजपा को दक्षिण भारत में एक ज़ोरदार झटका लगा है। एनडीए के घटक दल और भाजपा से पुराना रिश्ता रखने वाले AIADMK ने आज भाजपा से खुद का कता ताल्लुक कर लिया है। इस समाचार के आने के बाद AIADMK दफ्तर और उसके आसपास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशिया मनाया है और पटाखे भी फोड़े जाने की जानकारी हासिल हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी AIADMK ने 2024 के आम चुनावों से ठीक पहले बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन याने NDA से नाता तोड़ लिया है। सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित होने के बाद AIADMK के उप महासचिव केपी मुनुसामी, ने औपचारिक रूप से अलग होने की घोषणा की है।

अन्नाद्रमुक के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने कहा, ‘बैठक में AIADMK ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। AIADMK आज से BJP और NDA गठबंधन से सारे रिश्ते तोड़ रही है। बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव EPS और हमारे कार्यकर्ताओं के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है।’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को उन्होंने बताया, ‘पार्टी की बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि एआईएडीएमके बीजेपी और एनडीए से सारे रिश्ते तोड़ रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता लगातार उनकी पार्टी के पूर्व नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे। एआईएडीएमके तमिलनाडु में बीजेपी और एनडीए की अहम सहयोगी पार्टी रही है।

कई जानकार लोकसभा चुनाव के पहले लिए गए इस फ़ैसले को एनडीए और भाजपा के लिए झटके के तौर पर देख रहे हैं। पार्टी ने एक ट्वीट में भी इसकी जानकारी दी और लिखा है कि ‘यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 2 करोड़ वॉलंटियर की राय और इच्छाओं का सम्मान करते हुए, AIADMK आज से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हट जाएगी।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *