कांग्रेस ने बनाया 16 सदस्यों की चुनाव समिति, जाने किस किस को मिली ज़िम्मेदारी
आफताब फारुकी
डेस्क: पिछले महीने नई कार्यसमिति बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को पार्टी की नई केंद्रीय चुनाव समिति बनाने की घोषणा की है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) एकाउंट से किए एक ट्वीट में 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के नामों का एलान किया।
Congress President Shri @kharge has constituted the Central Election Committee. The list is as follows- pic.twitter.com/jfdcR8KSEN
— Congress (@INCIndia) September 4, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, सलमान ख़ुर्शीद और मधुसूदन मिस्त्री, मोहम्मद जावेद, पीएल पुनिया जैसे नाम प्रमुख हैं।
बताते चले कि कांग्रेस ने राजीव गांधी के जन्मदिन के मौक़े पर 20 अगस्त को नई कार्यसमिति का गठन किया था। उसमें 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 16 सितंबर को हैदराबाद में नई कार्यसमिति की बैठक बुलाई है।