कश्मीर के बारामुला जिले के उरी में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़
निसार शाहीन शाह
डेस्क: कश्मीर के बारामुला जिले में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई है। कश्मीर पुलिस ने कहा है कि बारामुला जिले के हथलंगा में उरी के फॉर्वर्ड एरिया में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में अब तक कुल दो चरमपंथियों की मौत हुई है और इलाक़े में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
#BaramullaEncounterUpdate: 01 more #terrorist killed (Total 02). Search operation in progress. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/i5Kxw4F8Af
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 16, 2023
दूसरी तरफ लगातार चौथे दिन अनंतनाग के कोकरनाग इलाक़े में जम्मू और कश्मीर पुलिस और सेना का सर्च अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि माना जा रहा है कि यहां के पहाड़ी इलाक़ों में दो से तीन चरमपंथी छिपे हो सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि यहां सर्च अभियान में अब ड्रोन्स की मदद भी ली जा रही है।
#KokernagEncounterUpdate: Rtd Police/Army officers should avoid “ Ambush Hypothesis”. It is a specific input based ops. Ops is in progress and all 2-3 trapped terrorists will be neutralised: ADGP Kashmir
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 15, 2023
बताते चले कि शुक्रवार को कश्मीर के एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) विजय कुमार ने कहा था कि सेवानिवृत्त पुलिस या सेना अधिकारियों को “मुठभेड़ के बारे में किसी तरह की कल्पना” से बचना चाहिए। ये ख़ास इनपुट आधारित अभियान है। अभी अभियान जारी है और सभी 2-3 फंसे हुए चरमपंथियों को मार दिया जाएगा।”