बोले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ‘इंडिया गठबंधन का सभी हिन्दूओ को विरोध करना चाहिए’
शफी उस्मानी
डेस्क: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन को घेरने की कोशिश की। सावंत ने कहा है, ‘यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलायंस (यूपीए) ने अपना नाम बदलकर ‘इंडिया’ एलायंस रख लिया है जो पुरानी बोतल में नयी शराब जैसा है। नाम बदलने से राजनीति और इरादे नहीं बदल जाते। उनका मकसद सनातन हिंदू धर्म को ख़त्म करना है।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे में ज़रूरी है कि सभी हिंदू इस गठबंधन का विरोध करें।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं उन शब्दों को दोहराना भी नहीं चाहता जो उन्होंने सनातन धर्म के लिए इस्तेमाल किए थे। सभी हिंदुओं को जागकर उन्हें उनकी जगह याद दिलानी चाहिए। ये एक सुनियोजित बयान है जो ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक के दौरान आया। वह अपना बयान लिखकर लाए थे।’
उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुग़ल, ब्रितानी, डच, और पुर्तगाली भी सनातन धर्म मिटाने में कामयाब नहीं हुए। अब इंडिया गठबंधन और कांग्रेस इस बारे में बात कर रही है। उनका ख़ात्मा ज़रूरी है।’ सनातन विवाद की शुरुआत डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के उस बयान से हुई थी जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को बीमारी जैसा बताया था।
इसके बाद बीजेपी, विहिप और संघ के साथ-साथ ‘इंडिया’ एलायंस के कुछ नेताओं की ओर से भी इस बयान पर आपत्ति जताई गई। बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर इंडिया एलायंस को लेकर हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है, ‘कांग्रेस पार्टी भगवान राम को काल्पनिक बताती है। वहीं, कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी कहते हैं कि सनातन धर्म को जड़ से मिटाना है। वो हिंदुओं पर सवाल उठाते हैं।’