सरकार ने ईडी, आईटी, केंद्रीय जांच ब्यूरो को विपक्षी नेताओं से राजनीतिक बदला लेने के लिए लगा दिया है: मल्लिकार्जुन खरगे
शाहीन बनारसी
डेस्क: तेलंगाना के हैदराबाद में मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की नई कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं के हमलों से हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन की तीन बैठकों की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमारा कारवां जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, इनके हमले तेज होंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद ईडी, आईटी, केंद्रीय जांच ब्यूरो को सरकार ने विपक्षी नेताओं से राजनीतिक बदला लेने के लिए लगा दिया है। ये स्वस्थ लोकतंत्र की भावना के ख़िलाफ़ है। लेकिन अफ़सोस कि यही हकीकत है।’
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली चार हज़ार किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा का भी उल्लेख खास तौर पर करूंगा। भारत जोड़ो यात्रा में ग़रीब, वंचित, महिला, युवा, किसान, इंटेलेक्चुअल्स, फ़ौजी और सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस यात्रा से राहुल जी ने लोगों की आवाज़ बुलंद की और उनके बीच मोहब्बत और भाईचारे का संदेश भी दिया जिससे पार्टी को नयी ऊर्जा मिली। उनके बोले शब्द ‘नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ आज दुनिया भर में आम जनता की आबाज बन गई है।”
राष्ट्रीय सुरक्षा और चीन के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘राहुल जी की एक्सटेंडेड ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत लद्दाख में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने उनको बताया कि चीन भारतीय हिस्से पर कैसे कब्जा कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार चीन को लगातार क्लीन-चिट देती जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ऐसी लापरवाही बेहद निंदनीय है।’ अतीत में कांग्रेस हैदराबाद में 1953, 1968 और 2006 में अपने महाधिवेशन का आयोजन कर चुकी है। इसकी याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं पंडित नेहरू और सरदार पटेल साहेब को नमन करता हूं, जिनकी इच्छाशक्ति के कारण हैदराबाद स्वतंत्र हुआ।
सोनिया गांधी के नेतृत्व पर उन्होंने कहा, ‘सोनिया जी ने 1998 में कठिन दौर में कांग्रेस को संभाला। उनका कमिटमेंट, त्याग और उनकी महान सोच हम सबके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। यहां मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हम जिस तेलंगाना की राजधानी में बैठे हैं, उसे राज्य बनाने का काम भी सोनिया जी की कोशिशों की वजह से हुआ है। हम उनको भरोसा दिलाते हैं कि जल्दी ही दूसरे राज्यों के साथ तेलंगाना में भी हमारी सरकार बनेगी, जिससे हम तेलंगाना की जनता के सपनों को साकार करेंगे।’