2021 में महिला आरक्षण बिल आता तो आज लागू हो गया होता: नीतीश कुमार
ईदुल अमीन
डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है, ‘महिला आरक्षण बिल को हमारा समर्थन है लेकिन ये बिल अगर 2021 में आया होता तो आज लागू हो जाता।’ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘महिला आरक्षण बिल पास हो गया है लेकिन हम तो शुरू से ये चाहते थे इसे तेज़ी से लागू करना चाहिए। अगर ये 2021 में ही आ जाता तो आज लागू हो जाता, ये वो नहीं किए तो अब देर हो रही है।’
नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम तो ये भी कह रहे हैं कि एससी-एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। हम लोग ये मांग कर ही रहे हैं लेकिन जो भी आरक्षण आएगा उसमें देरी होगी। आपको याद हो तो हम लोग तो काफ़ी सालों से इसकी मांग कर रहे हैं, उस समय हुआ नहीं तो 2021 में लगा पास हो जाएगा लेकिन नहीं हुआ। अगर ये हो जाएगा तो सबको सुविधा होगी, तभी तो सबका विकास होगा।
उन्होंने कहा कि ‘हम लोग तो सबके उत्थान के लिए काम करते हैं, यही हमारा उद्देश्य है। अगर महिलाओं के लिए ये बिल तेज़ी से लागू हो जाए तो बहुत खुशी होगी।’ राज्यसभा में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने भी कहा है कि महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं को कोटा दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘अगर चश्मा सरकार लगाती है तो उसका पावर बदलिए। जब आज यहां से उठिए तो ओबीसी वर्ग को एक कमिटमेंट दीजिए। नई व्यवस्था में पुराने वाले को बिना छूए आरक्षण देने से क्रांति आएगी।’