भारत-पाक मैच: बारिश ने डाला खलल, रुका मैच, बोले शुएब अख्तर ‘अल्लाह का शुक्र है बारिश ने आकर हमको बचा दिया’
शफी उस्मानी
डेस्क: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेला जा रहा क्रिकेट मैच बारिश के कारण रुक गया है। बारिश के कारण जब मैच रुका तब तक भारत की टीम दो विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में 147 रन बना चुकी थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल हाफ सेंचुरी बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं और क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं।
भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज़ आज कुछ कमाल नहीं करके दिखा पाए। पाकिस्तान की ओर से फील्डिंग करने में भी कई चूक हुईं। आखिर बारिश ने रंग में भंग डाल दिया है। समाचार लिखे जाने तक मैच दुबारा शुरू नही हो सका है। बारिश जारी है।
Well. I don't see this starting again. Colombo ki baarish is crazy pic.twitter.com/KiY8Mbzl77
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 10, 2023
इस दम्रियान इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शोएब अख्तर कहते हैं, ‘मैं मैच देखने आया था। काफ़ी सारे फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। भारतीय भी और पाकिस्तानी भी। लेकिन बारिश ने बचा लिया है हमें, फाइनली। पहले इंडिया फँस गया था हमारे आगे। बारिश ने बचा लिया। आज हम इंडिया के सामने फँस गए थे, अल्लाह के शुक्र से अल्लाह ने बारिश भेजकर हमें बचा लिया।’ शोएब अख़्तर ने ट्वीट के साथ लिखा- मुझे नहीं लगता कि बारिश रुकेगी और मैच शुरू होगा।