बैंक फ्रॉड केस में जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
तारिक़ खान
मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को बैंक फ़्रॉड केस में जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गोयल पर केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक सितम्बर को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पीएमएलए के तहत गिरफ़्तार किया था।
74 साल के बिज़नेसमैन नरेश गोयल को ईडी के रिमांड के बाद गुरवार को कोर्ट में पेश किया गया था। चूंकि जांच एजेंसी की ओर से आगे के लिए रिमांड की मांग नहीं की गई थी, इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गोयल पर केनरा बैंक से 538 करोड़ के बैंक फ्राड का आरोप है। जिसके सम्बन्ध में सीबीआई ने ऍफ़आईआर दर्ज किया था।
सीबीआई ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ के फ्रॉड मामले में जेट एयरवेज़, नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता और अब बंद हो चुकी एयरलाइन के कुछ अधिकारियों के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ये एफ़आईआर बैंक की शिकायत पर दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेट एयरवेज़ इंडिया लिमिटेड को 848।86 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट और लोन की मंजूरी दी थी जिसमें 538।62 करोड़ रुपये बकाया है।