जी 20 सम्मलेन हेतु शिवलिंग की आकृति का लगे फव्वारे पर बोले एलजी ‘वो आर्ट पीस है’, AAP ने कहा ‘शिव के प्रतीक का निरादर किया, बीजेपी अब चुप क्यों?’
मो0 कुमेल/ईदुल अमीन
डेस्क: दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में शिवलिंग के कथित आकार के फव्वारे लगाए जाने पर विवाद पैदा हो गया। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए उपराज्यपाल को घेरा है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘देखिए एलजी साहब ने भगवान शिव के प्रतीक का निरादर किया है, ईश्वर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मैं कह सकता हूं कि उन्होंने जो किया है वो पाप किया है। भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग की जगह मंदिरों में थी। उन्होंने आज उनको चौराहों पर लगा दिया है। फव्वारा बना दिया है।’
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ये बहुत गलत काम किया गया है। इसके लिए उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। तीन दिन पहले ये मामला बीजेपी ने उठाया था, हमने नहीं उठाया था। कह रहे थे कि आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। आज जब उनको पता चला कि ये काम एलजी साहब ने करवाया है तो बीजेपी चुप है। आज बीजेपी का हिंदुओं से कोई लेना देना नहीं है?’
VIDEO | "Delhi LG has disrespected the symbol of Lord Shiva. What he has done is a sin. Three days ago, BJP was asking to file an FIR against Atishi but when they came to know that this was done by Delhi LG, they are silent now," says Delhi minister Saurabh Bharadwaj on… pic.twitter.com/p7IsmxqJ3f
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
दिल्ली में जी-20 की बैठक से पहले शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए शिवलिंग के कथित आकार वाले फव्वारे लगाने के बाद शुरू हुए विवाद पर उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने सफाई दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए सक्सेना ने शनिवार को कहा, ‘आलोचना करना उनकी (केजरीवाल सरकार) अपनी आदत है, करें। उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। लेकिन एक बात ज़रूर कहूंगा कि जिसे वे ‘शिवलिंग’ कह रहे हैं, वो एक ‘आर्ट पीस’ है। एक शिल्पकार की कल्पना है,जो फव्वारे के रूप में लगी हुई है।’
VIDEO | "Had the government focused even a year on Delhi, then the condition of Delhi wouldn't be like this. For the past one week, I saw some (Delhi govt) ministers inspecting roads but didn't see them do it in last one year," @LtGovDelhi Vinai Kumar Saxena tells PTI on… pic.twitter.com/5DjMTxPSOK
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
उपराज्यपाल बोले, ‘अगर आप भारत का कल्चर देखिए, तो यहां तो कण में भगवान हैं। यहां नदियों को पूजा जाता है। पेड़ों को राखी बांधी जाती है। पत्थरों को पूजा जाता है। तो अगर आपको उसमें भगवान दिखते हैं, तो बहुत अच्छी बात है। आप पूजिए। मेरे लिए वो एक आर्ट का पीस है। मैं उसको उस नज़र से देखता हूं। तो कौन किस नज़र से देखता है, उसके लिए मैं कमेंट नहीं कर सकता।