जी 20 सम्मलेन हेतु शिवलिंग की आकृति का लगे फव्वारे पर बोले एलजी ‘वो आर्ट पीस है’, AAP ने कहा ‘शिव के प्रतीक का निरादर किया, बीजेपी अब चुप क्यों?’

मो0 कुमेल/ईदुल अमीन

डेस्क: दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में शिवलिंग के कथित आकार के फव्वारे लगाए जाने पर विवाद पैदा हो गया। आम ​आदमी पार्टी ने इस​के लिए उपराज्यपाल को घेरा है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘देखिए एलजी साहब ने भगवान शिव के प्रतीक का निरादर किया है, ईश्वर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मैं कह सकता हूं कि उन्होंने जो किया है वो पाप किया है। भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग की जगह मंदिरों में थी। उन्होंने आज उनको चौराहों पर लगा दिया है। फव्वारा बना दिया है।’

LG said on the fountain installed in the shape of Shivling for the G20 conference, ‘It is an art piece’, AAP said ‘You disrespected the symbol of Shiva, why is BJP silent now?’

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ये बहुत गलत काम किया गया है। इसके लिए उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। तीन दिन पहले ये मामला बीजेपी ने उठाया था, हमने नहीं उठाया था। कह रहे थे कि आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। आज जब उनको पता चला कि ये काम एलजी साहब ने करवाया है तो बीजेपी चुप है। आज बीजेपी का हिंदुओं से कोई लेना देना नहीं है?’

दिल्ली में जी-20 की बैठक से पहले शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए शिवलिंग के कथित आकार वाले फव्वारे लगाने के बाद शुरू हुए विवाद पर उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने सफाई दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए सक्सेना ने शनिवार को कहा, ‘आलोचना करना उनकी (केजरीवाल सरकार) अपनी आदत है, करें। उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। लेकिन एक बात ज़रूर कहूंगा कि जिसे वे ‘शिवलिंग’ कह रहे हैं, वो एक ‘आर्ट पीस’ है। एक शिल्पकार की कल्पना है,जो फव्वारे के रूप में लगी हुई है।’

उपराज्यपाल बोले, ‘अगर आप भारत का कल्चर देखिए, तो यहां तो कण में भगवान हैं। यहां नदियों को पूजा जाता है। पेड़ों को राखी बांधी जाती है। पत्थरों को पूजा जाता है। तो अगर आपको उसमें भगवान दिखते हैं, तो बहुत अच्छी बात है। आप पूजिए। मेरे लिए वो एक आर्ट का पीस है। मैं उसको उस नज़र से देखता हूं। तो कौन किस नज़र से देखता है, उसके लिए मैं कमेंट नहीं कर सकता।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *