मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार
मो0 शरीफ
डेस्क: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। बादलों की आवाजाही बढ़ने से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर से पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश शुरू हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी में आंधी और बारिश के आसार है। तो वहीं मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा सुबह के समय बदल छाए रहेंगे और दोपहर और रात के समय भी बादलों का डेरा रहेगा। वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। गाजियाबाद में भी बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 25 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। 22 सितंबर तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं 23 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के लिए यूपी के कई जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि गुजरात के कुछ जिलों में भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। और इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि जलभराव, कच्चे रास्तों और ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।