सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले सांसद रमेश बिधूड़ी ‘मामला स्पीकर साहब देख रहे है, मैं कोई टिप्पणी नही करूँगा’

आदिल अहमद

डेस्क: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बीते दो दिनों से ख़बरों में हैं। संसद में बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर बिधूड़ी की आलोचना हो रही है। दानिश अली भी मीडिया से बात करते हुए इस वाकये पर दुख जता चुके हैं।

MP Ramesh Bidhuri said on objectionable comment on MP Danish Ali, ‘Speaker is looking into the matter, I will not make any comment’

संसद में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद पहली बार बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी रविवार को मीडिया के सामने नज़र आए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, जब रमेश बिधूड़ी से आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर पूछा गया तो वो बोले- वो स्पीकर साहब देख रहे हैं, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया था कि लोकसभी स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा किया गया तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रमेश बिधूड़ी संसद में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब उनके पीछे रविशंकर और डॉ हर्षवर्धन हँसते हुए नज़र आए थे। जब इस बात की आलोचना हुई तो दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो ऐसा व्यवहार करने वालों के साथ नहीं हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *