जम्मू के रियासी जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत
ईदुल अमीन
डेस्क: जम्मू के रियासी ज़िले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत हो गई है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की ख़बर है। जम्मू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने एक चरमपंथी के मारे जाने की पुष्टि की है।
मुकेश सिंह के अनुसार, सोमवार को पुलिस की सूचना के आधार पर रियासी ज़िले के चसाना इलाके़ में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके़ को अपने घेरे में ले रखा है, ताकि चरमपंथी सुरक्षा घेरा तोड़ कर वहां से भाग न सकें।
इससे पहले 18 अगस्त, 2023 को सुरक्षाबलों ने एक विदेशी चरमपंथी का शव रियासी ज़िले के ढकीकोट में एक घाटी से बरामद किया था। पुलिस के अनुसार, यह चरमपंथी राजौरी ज़िले में 5 अगस्त को हुई एक अन्य मुठभेड़ में घायल हुआ था। उस समय वहां से अपने साथियों की मदद से भाग निकलने में कामयाब हुआ था।