मणिपुर के दो लापता छात्रो के शवो की तस्वीर वायरल होने को लेकर सरकार पर हुई प्रियंका गाँधी हमलावर, बोली ‘सरकार को अपनी निष्क्रियता पर शर्म आनी चाहिए’
ईदुल अमीन
डेस्क: मणिपुर के दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीर वायरल होने को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी ‘निष्क्रियता’ पर शर्म आनी चाहिए। प्रियंका गांधी ने ये भी आरोप लगाया है कि मणिपुर में अभी भी भयावह अपराध बेरोकटोक जारी हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘केंद्र सरकार को अपनी निष्क्रियता पर शर्म आनी चाहिए।’ वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सचिवालय की ओर से सोमवार रात जारी बयान में कहा गया है कि ये मामला सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) को सौंप दिया गया है।
बताते चले कि जुलाई महीने से लापता छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों के बाद ही मणिपुर सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो इस मामले में कोई भी जानकारी साझा करने में संयम बरतें ताकि, प्रशासन इन दोनों बच्चों के ‘अपहरण और हत्या’ की जाँच कर सके।
https://x.com/priyankagandhi/status/1706586540653363251?s=20
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार इन दोनों छात्रों की पहचान 20 वर्षीय फिजम हेमजित और 17 वर्षीय हिजम लिंथोईनगांबी के रूप में हुई है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रियंका गांधी ने लिखा है, ‘मणिपुर से एक और दहला देने वाली ख़बर। जातीय हिंसा के सबसे बड़े पीड़ित बच्चे हैं। ये हमारा दायित्व है कि हम उन्हें सुरक्षित रखें। मणिपुर में जो भयावह अपराध हो रहे हैं उन्हें शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता, लेकिन फिर भी ये बेरोकटोक जारी हैं।’