ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेजामियाँ मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने जारी किया सन्देश, कहा ‘जुडीशियल डकैती फिलहाल तो टल गई है, मगर सरदार अपनी कोशिश जारी रखे हुवे है’
शफी उस्मानी
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेजामियाँ मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन अपने बेबाक बयान के लिए मशहूर है। नियमो के साथ शहर का अमन-ओ-सुकून बनाये रखने की भरसक कोशिशे करने वाले एसएम यासीन ने कई ऐसे मौके आये जब आवाम के बीच अमन कायम रहे इसके लिए जी-तोड़ कोशिश किया है।
संकट मोचन मंदिर ब्लास के वक्त जब शहर की अमन-ओ-फिजा बिगाड़ने के लिए अनासिर तैयार थे और उनको खासा मौका मिला था, उस वक्त मुफ़्ती बातिन नोमानी और एसएम यासीन ने संकट मोचन मंदिर के महंत संग मिल कर शहर की अमन-ओ-फिजा का सुकून कायम रहे उसके लिए शहर के तीनो बुजुर्गो ने पूरी रात जाग कर अवाम के दिल में दिलासा दिलाया कि हमारे शहर बनारस की तहजीब ‘गंगा जमुनी’ तहजीब है और हम साथ साथ है।
आज एसएम यासीन ने ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे एएसआई सर्वे के सम्बन्ध में अपना वक्तव्य सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से जारी किया है। इस वक्तव्य का नाम उन्होंने ‘जुडिशियल डकैती’ दिया है। एसएम यासीन ने अपने वक्तव्य में कहा है कि ‘उपरोक्त सुर्ख़ी एक तल्ख़ हक़ीक़त है जो संविधान, संवैधानिक विचारों में विश्वास रखते हैं, उन्हें इस सुर्ख़ी से धक्का लगेगा। बहुतों के माथे पर बल पड़ जाएगा, तो बहुतों की आंखें हमारे ऊपर शोला बरसाने लगेंगी। लेकिन हमारा मानना है कि “जो चुप रहेगी ज़ुबान-ए-खंजर, लहू पुकारेगा आस्तींन का।“ यह एक कड़वी सच्चाई है।’
उन्होंने अपने जारी वक्तव्य में कहा है कि ‘लगभग 22 दिन पूर्व हमारी उस इमारत पर डाका डालने की पूरी तैयारी थी। जिसकी हिफाज़त की ज़िम्मेदारी पूरी मुस्लिम क़ौम ने अंजुमन पर डाली है, और मैं उसका एक अदना सा रुकन (सिपाही) हूं। बहरहाल यह जुडीशियल डकैती फिलहाल टल गई है। लेकिन कब तक? सरदार अपनी कोशिश जारी रखे हुए है।‘ उन्होंने कहा है कि ‘अब इस इमारत के साथ जो भी कार्यवाई होगी वह इन्साफ की आड़ में होगी, ताकि दुनिया को बताया जा सके कि यह कार्यवाई क़ानून के दायरे में हुई है। इसीलिए हम सब कुछ उजागर कर रहे हैं, ताकि दुनिया देखे।‘
इस सन्देश को व्हाट्सएप के माध्यम से आवाम और मीडिया को भेजते हुवे उन्होंने लिखा है कि हमारा यह सन्देश जारी रहेगा। हम अगला सन्देश अपने 18/09/2023 को जारी करेगे। बताते चले कि एसएम यासीन ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव है।