‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर बोले तेजस्वी यादव, ‘अब आगे वो कहेगे कि वन नेशन, वन लीडर’
अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की मुहिम पर सवाल उठाया है और दावा किया है कि बीजेपी आगे ‘वन नेशन- वन लीडर’ की बात उठा सकती है। तेजस्वी यादव ने आर्थिक न्याय (आर्थिक असमानता दूर करने) की मांग करते हुए कहा, ‘हमने तो सवाल उठाया न कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से पहले ‘वन नेशन, वन इनकम’ तो कीजिए। पहले आर्थिक न्याय तो लोगों के साथ कीजिए।’
VIDEO | "They are talking about 'One Nation, One Election'. Later, they will say 'One Nation, One Leader', 'One Nation, One Party' and 'One Nation, One Religion' and so on," says Bihar Deputy CM @yadavtejashwi. pic.twitter.com/42D7gglwZF
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
उम्होने कहा कि ‘ये बेकार की बातों में क्यों फंसा रहे हैं। कुछ होने वाला है नहीं। इसलिए बात यदि होनी चाहिए, तो लोगों के आर्थिक न्याय की होनी चाहिए। ये लोग तो चाहते ही हैं न, कि पूरे देश में इनका कब़्जा हो। जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं या ग़ैर-बीजेपी सरकारें हैं, वहां कब्ज़ा कर लिया जाए। ‘दिल्ली में उल्टा सीधा अध्यादेश लाकर उसे पास करा लिए, कब्ज़ाने के लिए!’
उनके अनुसार, ‘ये तो वही चाहते हैं कि देश भर में कब्ज़ा कर लें और राज्यों को ख़त्म कर दें। ये चाहते हैं कि खाली केंद्र रहे। बाद में ये बोलेंगे ‘वन नेशन, वन लीडर’, ‘वन नेशन, वन पार्टी’, ‘वन नेशन, वन रिलीजन’।’ उन्होंने कहा, ‘कहां जा रहे हैं, किस रास्ते जा रहे हैं। ये सब बेकार की बातें हैं। ये तो हिंदुस्तान को बर्बाद किया जा रहा है। संविधान को ख़त्म करने का प्रयास किया जा रहा है।’