‘इंडिया’ नाम खतरनाक, एक बार हम लोगो ने ‘शाईनिंग इंडिया’ नारा दिया था, हम चुनाव हार गये थे: राजनाथ सिंह
अजीत कुमार
डेस्क: सियासत में एक दुसरे को नीचा दिखाने के पहल पर कब कौन नेता कैसा वक्तव्य दे जाए यह सोच से भी परे है। ऐसा ही एक वक्तव्य राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए दे डाला और ‘शाइनिंग इंडिया’ अभियान की असफलता का उदाहरण भी दिया। उन्होंने इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए ‘शाइनिंग इंडिया’ के नारे का भी ज़िक्र किया और ‘इंडिया’ नाम को ख़तरनाक बताया।
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘गठबंधन होना चाहिए तो इस देश के विकास के लिए होना चाहिए, देश का मान-सम्मान, स्वाभिमान बढ़ाने के लिए होना चाहिए। ये गठबंधन इसलिए हो रहा है ताकि मोदी जी को दोबारा सत्ता में आने नहीं देना। इस गठबंधन की क्या हालत है। मैं देख रहा हूं इनकी हालत नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली है।’ उन्होंने कहा, ‘नाम तो इन्होंने ‘इंडिया’ रख लिया। मैं इनको बताना चाहूंगा कि ये नाम बड़ा ख़तरनाक है। हम लोगों ने भी एक बार ‘शाइनिंग इंडिया’ का नारा दिया था, हम हार गए थे। आपने भी इंडिया बना लिया है, आपकी हार निश्चित है।’
Chandrayaan successfully landed but 'Rahulyaan' could neither be launched nor landed: BJP leader Rajnath Singh takes jibe at Rahul Gandhi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2023
बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की साल 2004 के चुनावों में हार के लिए अक्सर ‘शाइनिंग इंडिया’ अभियान को भी वजह बताया जाता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड हो गया मगर राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया और न लैंड हो पाया।’