मध्य प्रदेश: ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में बोले पीएम मोदी ‘कांग्रेस दिवालिया हो गई है, उसका ठेका अब अर्बन नक्सल ने ले लिया है, यदि कांग्रेस आई तो एक बार फिर एमपी को बीमारू बना देगी’

ईदुल अमीन

डेस्क: पीएम मोदी ने राज्य में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के समापन पर ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ रैली को संबोधित किया। मध्य प्रदेश में अपनी इस रैली के दरमियान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस की सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा रखा था। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य की सोच ही नहीं बची है। कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा है, जो बारिश में रखे-रखे खत्म हो जाता है।

While addressing ‘Jan Ashirwad Yatra’ in Madhya Pradesh, PM Modi fiercely targeted Congress, said ‘Congress has gone bankrupt, its contract has now been taken over by urban Naxals’

पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होने कहा, ‘कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरासत और सनातन को समाप्त करना चाहता है। ऐसे दलों से मध्य प्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा। कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, अब दिवालिया हुई और अब कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस का ठेका अब कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है। कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है।’

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बीजेपी आज आधुनिक सड़कें, चौड़े हाई-वे और एक्सप्रेस-वे बना रही है, लेकिन कांग्रेस इसकी आलोचना करती है। बीजेपी आज वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन, स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है, भोपाल के रानी दुर्गावति स्टेशन की प्रशंसा हर कोई कर रहा है, लेकिन कांग्रेस को ये भी नहीं पच रहा है। बीजेपी ने नया भव्य संसद भवन बनाया, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है।’

कांग्रेस पर घोटालों का आरोप लगाते हुए PM ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण समय में हजारों करोड़ रूपये का घोटाला और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जरा भी मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘यदि कांग्रेस आई तो एक बार फिर एमपी को बीमारू बना देगी। मध्य प्रदेश को कांग्रेस की लूट और तबाही से बचाना है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *