युक्रेन के ह्रोज़ा ग्राम पर रुसी मिसाइल हमले में गाँव के 10 फीसद आबादी की मौत, कोई ऐसा घर नही जहाँ इस हमले में मौत ने न फैलाया हो मातम, देखे तस्वीर
ईदुल अमीन
डेस्क: पूर्वी यूक्रेन के एक गांव ह्रोज़ा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में गांव के हर परिवार का कोई न कोई व्यक्ति मारा गया है। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट को आधार माने तो इस हमले में गाँव के करीब 10 फीसद से अधिक नागरिको की मौत हुई है। कोई ऐसा घर नही है जहाँ मौत का मातम न हो।
इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, इस मिसाइल हमले में गांव की क़रीब 10 फ़ीसदी आबादी की मौत हो गई है। गृह मंत्री इलोर क्लिमेंको ने कहा कि हमले में गांव के 51 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में आठ साल का एक लड़का भी है। खारकीएव क्षेत्र के इस गांव पर हमले के समय लोग एक अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां गांव के हर परिवार के लोग मौजूद थे। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के लिए रूस को ज़िम्मेदार ठहराया है और कहा कि इस क्षेत्र में कोई मिलिटरी टार्गेट नहीं था। रूस ने इस हमले को लेकर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी रिया नोवोस्ती ने कहा कि रूसी सेना ने कुप्यांस्क ज़िले में 20 यूक्रेनी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। ह्रोज़ा गांव इसी ज़िले में आता है।