मणिपुर हिंसा से नाराज़ मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा ने कहा ‘अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके यहाँ जनसभा करते है तो वह उनके साथ मंच पर नही रहेगे’
प्रमोद कुमार
डेस्क: मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री राज्य में रैली आदि करते हैं, तो वे मंच पर उनके साथ नहीं रहेंगे। बताते चले कि मिजोरम के मुख्यमंत्री इसके पूर्व भी अलग ग्रेटर मिजोरम की वकालत कर चुके है।
बीबीसी ने अपने समाचार में बताया है कि उससे बातचीत में मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कहा है कि ‘मैं प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करूंगा क्योंकि वो भाजपा से हैं और मिज़ोरम में सभी ईसाई लोग हैं। मणिपुर में मेईतेई लोगों ने सैकड़ों चर्चों को आग लगा दी। यहां के सभी लोग इस विचार के ख़िलाफ़ हैं। अगर ऐसे समय में मेरी पार्टी भाजपा के प्रति कोई सहानुभूति रखती है तो यह उसके लिए बहुत नुक़सानदेह होगा।’
बातचीत मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि इसे रोकना केंद्र सरकार का काम है। अगर वे प्रयास करें तो समाधान निकल सकता है। ज्ञात हो कि सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट पूर्वोत्तर के एनडीए संस्करण ‘नेडा’ का हिस्सा है और एनडीए का भी। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच आदिवासी समुदायों की अलग प्रशासन की मांग ने जोर पकड़ा था, तब मिज़ोरम सीएम मणिपुर के मिज़ो बहुल क्षेत्रों को शामिल कर ‘ग्रेटर मिज़ोरम’ बनाने की वकालत कर चुके हैं।