शुक्रवार को उत्तरी गज़ा से बाहर निकल रहे फलिस्तीनी काफिले पर हमला, बोला इजराइल ‘हम हमले की जाँच करेगे’, फलिस्तीन के कहा ‘इस इजराइली हमले में 70 फलिस्तीनी मारे गए’
तारिक खान
डेस्क: शुक्रवार देर शाम उत्तरी गज़ा से बाहर निकल रहे एक फ़लस्तीनी काफ़िले पर हमले की ख़बर सामने आई थी। हमले से जुड़े वीडियो फुटेज सामने आई थी, मगर घटना की पुष्टि नही हुई थी। आज शनिवार को इस हमले की पुष्टि हुई है। कई रायटर्स ने हमले के बाद का वीडियो भी पोस्ट किया है और बताया है कि वीडियो में लगभग एक दर्जन लोगो की लाशें दिख रही है, जिसमे बच्चे और महिलाए शामिल है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ये हमला सलाह-अल-दीन सड़क पर हुआ है। ये उत्तरी गाजा से दक्षिण तक जाने वाले उन दो निकासी मार्गों में से एक है, जहां से आम नागरिक गुज़र रहे हैं। इसराइली सेना ने उत्तरी गज़ा में रह रहे आम लोगों को शाम चार बजे तक इलाका खाली करने को कहा था। जिसके बाद इन मार्गों पर भारी भीड़ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में महिलाओं और बच्चो की अधिक मौत हुई है। जिनमें से कुछ की उम्र दो से पांच साल तक लगती है। फुटेज में लोगों की नज़र आ रही परछाई से लगता है कि इसे स्थानीय समयानुसार शाम क़रीब 5:30 बजे रिकॉर्ड किया गया है। इनमें से अधिकांश को फ्लैटबेड ट्रक के पीछे लेटे हुए देखा गया। अन्य सड़क पर इधर-उधर बिखरे हुए हैं। वहीं कुछ क्षतिग्रस्त वाहन भी नज़र आ रहे हैं।
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस घटना में 70 लोग मारे गए हैं और इसके पीछे इसराइल का हाथ है। वहीं इसराइल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है। इस दरमियान संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि गज़ा में पानी पूरी तरह खत्म हो चूका है और इससे लगभग 20 लाख फलिस्तीनी लोग प्रभावित होंगे।
व्हाट्सएप पर PNN24 न्यूज़ को Follow करे, हमारा प्रयास कि हम दिखाए आपको पूरा सच। हमारे इस कोशिश को आप समर्थन दे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते है:-